#anger #success #motivation #hindipoem #patience
जब कुछ कर गुजरने की हिम्मत दिल मे आती है
फिर लाख जतन करता हूं पर बात न बन पाती है।
मै अक्सर गुस्सा हो जाता हूं
जब राहों के काटों से ज्यादा
फूल चुभे पावों मे
गलती हम छुपाते रहें,
छोटे छोटे उपायों से।।
जब आंखो का पानी
मुंह की प्यास बुझाता है
मै अक्सर गुस्सा हो जाता हूं।
कभी कभी हम बेदाग होते है
चुप रहते, सब सुनते है।
मन दुखी होता, तन टूट जाता है
फिर भी अपनो की खातिर
ये मुस्कुराता है
हम नही है ज्यादा काबिल
पर काहिल भी नही।
न हो जाए कोई गलती
ये सोच सोच घबराता हूं
मै अक्सर गुस्सा हो जाता हूं।।
-Aditya Mishra