#hindipoetry #motivation #lifepoetry #जीवनऔरजय #सफलता #आवाज #अकेला
जब सूरज सर पर होता है
जब आंखो में जल होता है।
जब उजियारे में अंधे हो जाए
जब अपने घर में ही खो जाए।।
तब कदम उठाना पड़ता है
आवाज लगाना पड़ता है।
राहों के पत्थर तोड़ हमें
खुद मार्ग बनाना पड़ता है।
खोकर पाना जब सीख गए
आधा रण तो हम जीत गए।
न वैर बढ़ा, न बढ़ने दे
न आग लगा , न लगने दे।
बस ले मशाल ,
और बन जा ढाल
संसार तुझे अपनायेगा
तेरा परचम लहरायेगा ।
bahut sundar likha hai
LikeLiked by 1 person
बहुत आभार जी
LikeLike