#हिंदी #adityamishravoice #motivation #life #mistake
जब तक अपनी गलतियों पर हम अंकुश नहीं लगाते, कितना भी किताबें पढ़ लें आचरण नहीं सुधर सकता। कई बार हम ये सोचकर नजरअंदाज करते हैं कि पहली दफा है। पर यही हमारी आदत में तब्दील होने में देर नहीं लगती। खुद के प्रति जबतक हम ईमानदार नहीं होंगे, हमारा विकास और विस्तार सम्भव नहीं है।
गलतियां करना गलत नहीं है, पर उसी गलती को दोहराना हमारी गलती है।
हम थोड़ा सा हौसलाअफजाई मिलते ही, एक आसमान ऊपर बैठ जाते हैं, फिर तो यही लगता है कि जो कर रहे सब सही और उपयुक्त है। पर यही हमारी भूल है।
नई राह चलना गलत नहीं है, पर गलत राह चलना गलत है। जितना सम्भलकर चलोगे, उतना ही दूर तक जाओगे। कभी भी लाभ देखकर नियत न बदलें, अगर नियति ने खेेेल खेला तो सब खत्म हो जायेगा।
भीड़ है, पर अपने आप को बचा कर रखें, अवसर मिलते ही सामने का मंच आपका और भीड़ दर्शक।
Well said😊
LikeLiked by 1 person
बहुत धन्यवाद जी
LikeLike