#adityamishravoice #hindi_poetry #lifestyle #struggle #heart_hurt #हिंदी
है वो ऊंची मीनार ,
जिसके साये में ये रह रहा है।
एक ऊंचाई है,
दूजा बंद सबके कान
न रहा ये ध्यान
कि क्या-क्या वो कह रहा है?
दब गए जज़्बात दिल के
दिल की दिल्ली में।
वो कराहते हुए भी,
देखो कैसे उछल रहा है।
न निगाहें चाहती हैं देखना हालात अब,
है कशमकश फिर भी ,
वो सब सुन रहा, सब गुन रहा है।
वो मंजिला इमारत से आकाश तकते हैं
ये रहबरों के बीच में महफिल सजाता है।
है जिंदगी वरदान
बस ये गुनगुनाता है,
हो कैसे भी हालात,
पर ये मुस्कुराता है।।
Aditya RiSu Mishra