#the_accidental_primeminister #Dr.manmohansingh #indian_politics #election_2019 #bollywood #indian_cinema #adityamishravoice #phononews.
यह सिनेमा है बाबू, यहां सब बोलते हैं और जी भर के बोलते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी यह फिल्म इस बात को सही साबित करती है. 11 जनवरी को रिलीज हो रही ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी भर कर बोलेंगे.
इस फिल्म में उनका किरदार अनुपम खेर ने निभाया है. अनुपम खेर इस किरदार में अनुपम खेर लग रहे हैं. उन्होंने सियासी तड़के से भरी फिल्म में अच्छा काम किया है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के विरोध में कांग्रेस पार्टी खुद उतर आई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने फिल्म का ट्रेलर ट्वीट कर अपनी मंशा जता दी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म का सही असर किधर होता है.
To get full details please please see the given link:-
http://www.phononews.com/the-controversy/
Adityamishravoice
लगता है अब शायद पॉलिटिकल फिल्मो की बाढ़ आने वाली है
LikeLiked by 1 person
Ji bhai bcz election 2019 h
LikeLiked by 1 person