
#election2020 #Voting #marriage #adityamishravoice
यहां उम्मीदवार भी इसी उम्मीद में हैं कि उनका चुनाव कर लिया जाएगा. इत्तेफाक देखिए कि अभी जिनसे वह उम्मीद रख रहा है, वहीं अगले कुछ दिन बाद यह उम्मीद की दिशा और दशा बदल जायेगी. यही तो प्रकृति का नियम है. जो मिलता है वह बंटता है और जो बंट जाता है, वह फिर मिलता कहां है!
वैसे प्रचार-प्रसार जारी है, प्रचार ही पहचान का माध्यम है. वास्तव में जो काम आजकल अपने आप नहीं होता, उसे करने का तंत्र इस लोकतंत्र में भी मौजूद है. प्रचार से पार्टी और उम्मीदवार की ब्रांडिंग भी हो जाती है, साथ ही क्षेत्र में मनोरंजन भी होता रहता है.
प्रचार ही पहचान का माध्यम है
चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, जिसमें 5 साल के लिए दूल्हा तय होता है. जनता वर का चयन करती है, वोट देकर विश्वास रूपी कन्या का दान करती है. पर यह शादी टिक तो जाती है, बस जम नहीं पाती. कई बार दूल्हा अच्छा होता है तो परिवार गलत, वहीं कितनों का दूल्हा ही खराब हो जाता है.
इस शादी में भी कई वादे किए जाते हैं. सात फेरे तो नहीं लगाये जाते, लेकिन 49 चक्कर जरूर हो जाते हैं और बार-बार समर्थन की अपील की जाती है. वादों की लिस्ट बड़ी लंबी होती है, जिनके बारे में न सुनने वाला दिलचस्पी रखता है ना बताने वाला.
खर्चा इस शादी में भी काफी होता है, दहेज दूल्हा देता है और बाद में उसे कर के साथ वसूलता रहता है. कितने दूल्हे तो कई गुना वसूल लेते हैं.

वैसे पूरा स्वयंवर टाइप आयोजन होता है, जहां दूल्हे कई होते हैं. सभी योग्य, कर्मठ, जुझारू और ईमानदार बने होते हैं. शादी का बैंड दोनों तरफ समय समय पर बजता रहता है, सभी अपना अपना बैंड बजवा रहे हैं. रिश्तेदार सारे आ गए हैं, सब मिलकर कन्या पक्ष में दूल्हे के लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं. बड़ी-बड़ी सभाएं रैलियां की जा रही हैं जिसमें दूल्हे की बढ़-चढ़कर तारीफ हो रही है. कई बार दूल्हा तारीफों की ऐसी माला भी पहन लेता है, जो उसे खुद भी नहीं पता होता.
यहां घोड़ी एक है और चढ़ने वाले कई सारे हैं. अब देखते हैं कि कौन अगले 5 साल के लिए घोड़ी चढ़ता है!
Adityamishravoice
Great post! Thanks for sharing
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLiked by 1 person
My pleasure! Hope you’ll read my blog too!
LikeLiked by 1 person
Thanks for checking it out.:)
LikeLiked by 1 person
Thank you for sharing your thoughts Kindness ❤️🕯️
LikeLiked by 1 person
🙏🙏
LikeLike