जन्मदिन का हाल: हो गया हलाल

#birthdayparty #हिंदी #friends #crazyday #longlasting #lovewithjoy #entertainment

मेरे पास भी एक पूरी सेना है, जो दोस्ती के धागों में बंधी हुई है।इसका उद्देश्य किसी बाहरी से मुकाबला नहीं , बल्कि आपस में ही भिड़ना  होता है, जिसे टांग-खिचाई, मटरगश्ती आदि संज्ञा दी गई हैं। ये सभी प्राणी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, कई बार कुछ ज्यादा ही रख लेते हैं- जैसे जन्मदिन के अवसर पर।

हां आज(9 January) मेरा जन्मदिन है और कल शाम से ही मुझे एक रूम में बैठने का आदेश मिला, उधर क्या हो रहा था , पता नहीं।

अंततः 🕧 12 पर मुझे बुलाया गया, पूरे सम्मान के साथ, फिर केक काटकर औपचारिकता पूरी कर दी गई। और इन महान-आत्माओं ने अपना शालीनता का चोगा उतारा फिर••

पहले केक की क्रीम से पूरा सर +मुखड़ा(गर्दन सहित) रंगा गया, फिर उस पर टमाटर का लेप लगाया गया।

यहां तक ठीक था , फिर आया अंडा जी हां अंडा और मेरा बना बरंडा 😂😂।

अंडे को अच्छे से सर पर मला गया,

 फिर सभी ने मिलकर फोटो खिंचाई ।

Gift

●गिफ्ट में किसी ने डायरी दी -लाज़मी है क्योंकि मैं उसी में गुम रहता हूं।

●किसी ने कप दिया-थोड़ा कमजोर हूं so better

●फिर बारी आती है बड़े surprise कि

एक बाक्स जिसको खोलते ही delhi का पूरा गुजरा वक्त एक एक भाग पर तस्वीर के रूप में नज़र आया। काफी उम्दा और आकर्षक है। 

             ■■♤♤■■

फिर मुझे एक रानियों वाला मुकुट पहनाया गया, और तस्वीर खींचने का काम शुरू हो गया। 

बधाई का एक दर्दनुमा अंदाज देखने को मिला , जब मुझे पीटा गया।😁

एक बात और हुई, कालेज के सभी दोस्तों ने  एक बधाई संदेश का वीडियो बनाया था, जो बेहतरीन था । सभी ने अपने अंदाज और व्यवहार का परिचय , और दोस्त का फर्ज बहुत अच्छे से निभाया।

 

अंत में (वैसे ये इस लायक तो नहीं) , 

मेरा दिन यादगार और दमदार बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।🙏🌹

25 thoughts on “जन्मदिन का हाल: हो गया हलाल

  1. Birthday में टमाटर और अण्डे का लेप लगाने की प्रथा पहली बार सुना हूँ।😊 Belated happy birthday Aditya!

    Liked by 1 person

Leave a comment