दिल की बात:कलम का साथ

#adityamishravoice #lovevsyou #हिंदी #trust #lifelesson

कुछ अनकही बातें हैं, कभी फुर्सत मिले तो बताऊंगा। पता है घंटों यूं फेसबुक पर इधर-उधर करते रहना, बिना किसी काम के व्हाटअप पर समय बिताना, तुम क्या जानो क्या होता है?

 रेलवे स्टेशन पर न आने वाली गाड़ी का इंतजार करना, उस गली के मुहाने खड़ा होना, जहां बस परिंदे ही आते हो। कभी किसी खाली खत को पढ़ा है, कभी अकेले बैठकर दो कप चाय पी है!!

यही तो मोहब्बत का रस जो तीखा तो है,पर अगर एक बार लत लग गई ना तो कसम से मुद्दतों लगते हैं भुलाने में। कभी कभी लगता है, 

अच्छा होता तुम आये ही न होते, 

न साथ सपने सजाये ही होते।

गर आते ही नहीं , तो जाते कैसे,

फिर बेवजह ,याद आते कैसे।।

लोग कहते हैं , जो हो गया भूल जाओ। अरे भूलना इतना ही आसान होता तो, तकलीफ बस 

इंजेक्शन लगने पर ही होती । 

वैसे एक बात और है कि तुम इतने भी अच्छे नहीं की, बस तुममे ठहर जाया जाए। बस कुछ हसीन पल हैं, जो पल पल याद आते हैं। वैसे अब तो चलते चलते काफी दूर आ गए हैं, चेहरा भी धूमिल हो गया ,  बस वो हंसी याद है। 

एक बात और है, कि सफर कैसा भी हो, हम मंजिल को पायेंगे जरूर, बस उस उत्साह में तुम 

नहीं होगे।

4 thoughts on “दिल की बात:कलम का साथ

Leave a comment