अनकहा प्यार

#adityamishravoice #हिंदी #हिंदीकविता #lovestory #love

वो मन ही मन चाह रहा है कि जिंदगी की सारी खुशियां उसकी झोली में डाल दे। उस तक अगर कोई उलझी बात आये, तो उसे सुलझा दे।
वो जब भी मौका मिलता है, उस चेहरे का दीदार करता है। पर ये दीदार तभी होता है, जब कोई उसे न देख रहा हो। वो चाहकर भी ये बात किसी से नहीं करता, यहां तक कि अगर खुद का मन ज्यादा छानबीन करने लगे, तो दिल के दरवाजे खुद ही बंद हो जाते हैं।
अच्छी बात ये है कि वो रोज मिलते हैं, बात भी करते हैं। हंसते मुस्कुराते पर कुछ कह न पाते हैं।
और हां, इसने कभी ये जानने का प्रयास नहीं किया कि सामने वाले का दिल किसके लिए धड़कता है?
क्योंकि•••••
जो प्यार ये करता है, ये इसकी अपनी उपज है. इसलिए ये अपना ही इसमें खोया रहता है। क्योंकि ये प्यार अनकहा है, ये प्यार सिर्फ एक पवित्र सोच है। जिसे ये खुद तक सीमित रखना चाहता है। इसीलिए ये प्यार अमूल्य है और जीवंत है।
बस कभी-कभी ये उसका चेहरा आंखों में उतारा करता है। ये जो प्यार है, इसकी कोई expiry date नहीं है। क्योंकि ये प्यार नहीं है सिर्फ,
ये एहसास है, इसमें ढेर सारी बातें हैं और कुछ सवाल हैं?
कभी-कभी सोचता है, इजहार कर दे
फिर डर सा लगता है, कि कहीं waiting list में न आ जाए। वो इस मोहब्बत को छुपाये हुए है।
ये सबसे सारी बातें करता है, सिवाय प्यार के।
ये हर बात पर अपनी राय रखता है, सिवाय प्यार के।
क्योंकि उसे लगता है कि प्रेम को इज्जत की तरह सम्भाल कर रखो। अब भी वो इसी एहसास के साथ जी रहा है, बस उस प्यार को आकार देने में लगा हुआ है। बस वो अपने प्यार को देखता है और देखा करता है,
पर किसी को दिखाता नहीं है।
ये अनकहा प्यार है, जहां न पतझड़ आता है,
और न ही कभी निराशा के बादल छाते हैं, क्योंकि यहां हम ख्वाहिश भी खुद से करते हैं और पूरी भी।
बस यहां सिर्फ और सिर्फ प्यार के फूल ही खिलते हैं, पर साफ-साफ लिखा है –
“फूल तोड़ना मना है।”

21 thoughts on “अनकहा प्यार

  1. Very well expressed.
    .
    Hey brother, i would appreciate it, if you could go thru my blog: thatlyricistguy.wordpress.com/2018/01/22/the-path/
    It’s my first try, please lemme know in comments, how it is

    Liked by 2 people

Leave a comment